निकाय चुनाव के लिए पायलट ने कसी कमर, बैठक में गर्माया 370 का मुद्दा

राजस्थान में नवम्बर माह में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर पीसीसी चीफ सचिन पायलट की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई. इसमें सरकार के मंत्री, पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. निकाय चुनाव की तैयारी के लिए हुई इस बैठक में कश्मीर में हटाई गई धारा 370 का मुद्दा छाया रहा.

बैठक के दौरान पायलट ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं. इसलिए हम सभी का दायित्व है कि आम जनता के बीच जाकर उनकी तकलीफों, परेशानियों तथा आवश्यकताओं की सभी जानकारी लेकर सरकार से उनका निदान करावें.

आगे पायलट ने कहा कि जनता सरकार का आंकलन लगातार करती है, केवल चुनावों के दौरान सरकार की उपलब्धियां जनता तक ले जाने की बजाए सभी कांग्रेस कार्यकर्तागण लगातार जनता से जुड़े रहकर सरकार द्वारा जनहित में किये गए कार्यों को आम लोगों तक पहुॅंचायें.

आगे पायलट ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि सभी जिला प्रभारी स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर आगामी चुनावों में सही प्रत्याशियों के चयन हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में निष्पक्ष फीडबैक प्रदान करें.

बैठक के बाद पायलट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव सरकार की छवि पर होगा, पिछले निकाय चुनावों में हम सरकार में नहीं थे फिर भी अच्छी सीट आई थी. इस बार प्रदेश में हमारी सरकार है, पूरे प्रदेश में होने वाले इन चुनावों में पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव में उतरेगी.

निकाय चुनावों की तैयारियों के लिए आयोजित इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा भी छाया रहा. बैठक के दौरान दुर्रू मियां सहित कई नेताओं ने कहा चुनाव में सारे मुद्दे हो चुके हैं गौण अब अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पार्टी को सही स्टैंड लेने की है जरूरत. नेताओं के अलग-अलग बयान से कार्यकर्ता कन्फ्यूज़ हो रहे हैं.

बैठक में उठे अनुच्छेद 370 के मुद्दे को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पत्रकारों से कहा कि पंडित नेहरू ने कहा था धारा 370 हो जाएगी घिस-घिस कर खत्म. उस समय कश्मीर को भारत के साथ जोड़े रखना था जरूरी, आज भाजपा इसे बना रही है पॉलिटिकल मुद्दा, उनके चुनावी घोषणा पत्र में था धारा 370 को हटाना.

आगे खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धारा 370 हटाकर भाजपा ने नहीं किया है देश पर कोई एहसान, धारा 370 को जिस तरीके से हटाया गया है उस पर है कोंग्रेस को आपत्ति, भाजपा को धारा 370 हटाने से पहले सभी पार्टी से बात करनी चाहिए थी.

प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों की तैयारियों के लिए आयोजित हुई इस बैठक में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, संबंधित मंत्री, विधायक एवं पार्टी प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी पदाधिकारी तथा नगर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Google search engine