पायलट समर्थक मुकेश भाकर का बड़ा बयान- ‘पायलट ने किया है संघर्ष, राजस्थान की जनता जानती है सब’: प्रदेश में एक बार फिर शुरू हुई सियासी तूफ़ान की आहट, सचिन पायलट के बयान के बाद जहां कट्टर पायलट समर्थक विश्वेन्द्र सिंह ने खाई पलटी, वहीं मुकेश भाकर ने फिर जताया सचिन पायलट में विश्वास, वर्तमान सियासी परिदृश्य में विधायक मुकेश भाकर ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘सचिन पायलट ने किया है संघर्ष, राजस्थान की जनता जानती है सब, कांग्रेस ही नहीं बीजेपी और गांव-ढाणी के लोग भी जानते हैं सब, हम सब लोग है सचिन पायलट के साथ थे, हैं और रहेंगे,’ विश्वेन्द्र सिंह के पलटीमार बयान के बाद मुकेश भाकर ये बयान है बड़ा अहम्, भाकर के बयान के निकाले जा रहे सियासी मायने, सियासी पंडितों का मानना कि इशारों-इशारों में भाकर ने दिया विश्वेंद्र सिंह को दिया जवाब, पिछले साल हुए सियासी बवाल के समय पायलट के साथ आये मुकेश भाकर ने खाचरियावास को दिया था सॉलिड जवाब

पायलट समर्थक मुकेश भाकर का बड़ा बयान
पायलट समर्थक मुकेश भाकर का बड़ा बयान
Google search engine