पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं दुष्यंत सिंह के गुमशुदगी के पोस्टर से मचा हड़कंप, कार्यकर्ताओं में दिखा रोष: झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सांसद दुष्यंत सिंह के गुमशुदगी के पोस्टर हुए चस्पा, गुरूवार सुबह झालावाड़ व झालरापाटन शहर के प्रमुख चौराहों पर फ़ोटो लगे पोस्टर हुए चस्पा, गुमशुदा की तलाश लिखे पोस्टर बने शहर में चर्चा का विषय, पोस्टर पर निवेदक के तौर पर झालावाड़ की परेशान जनता का दिया गया हवाला तथा विधायक और सांसद को ढूंढने वाले को आकर्षक इनाम देने की भी घोषणा की गई चस्पा, पोस्टर में लिखा गया, ‘इस कोरोना जैसी बीमारी में सारे झालावाड़ वासियों को छोड़कर आप कहाँ चले गए, डरिये मत वापस आ जाइये, लोगों का की दो चार दिन में भूल जाएंगे, जिससे आप फिर से अपने भ्रस्टाचारी व्यवस्था को आसानी से चला पाएंगे’, सुचना के बाद प्रशासन ने पालिका कर्मियों से फड़वाये पोस्टर, इन पोस्टर को देख भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा रोष, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने नाराजगी जताते हुए कहा,’अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए इस तरह के पोस्टर किये गए चस्पा’