देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 1 लाख से कम, तो मौतों के आंकड़ों ने उड़ाई सबकी नींद: देश भर में कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी लेकिन मौतों के आंकड़ों ने कुछ दिन बाद लिया भयावह रूप, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,052 नए मामले आये सामने, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 2,91,83,121 के पार, तो वहीं 6,148 लोगों ने कोरोना से गंवाई अपनी जान, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या हुई 3,59,676 के पार, तो वहीं बीते 24 घंटे में 1,51,367 नए मरीज हुए कोरोना से रिकवर