सीएम गहलोत को अपना नेता घोषित करने के बाद विश्वेन्द्र सिंह ने आज की सचिन पायलट से लंबी मुलाकात: जून के महीने में एक बार फिर चरम पर पहुंचा प्रदेश का सियासी तापमान, कल तक कट्टर पायलट समर्थक रहे विश्वेन्द्र सिंह ने की सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात, हालांकि दोनों के बीच की बात का ब्यौरा अभी नहीं आया है सामने लेकिन लगाए जा रहे हैं कयास, विश्वेन्द्र सिंह ने बताई होगी अपनी सियासी मज़बूरी जिसे अनिरुद्ध ने बताया है ‘विश्वासघात’, क्योंकि एक दिन पहले ही विश्वेन्द्र सिंह ने पलटी खाते हुए सीएम गहलोत के पक्ष में दिया था बड़ा बयान, कहा- ‘राजस्थान के नेता अशोक गहलोत है आलाकमान की पसंद, मैं हूँ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ, हमारी समस्याओं का हो चुका है लगभग निस्तारण, मैं पायलट-गहलोत गुट के बीच कर रहा हूं सेतु बनाने का काम’, विश्वेन्द्र सिंह के इस ह्रदय परिवर्तन वाले बयान को उनके बेटे अनिरुद्ध ने बताया है ‘विश्वासघात,’ खैर, सीएम आवास सहित अब हर कहीं है यह जानने की उत्सुकता, आखिर दोनों दिग्गजों सचिन पायलट और विश्वेन्द्र सिंह के बीच क्या-क्या हुई बात

सीएम गहलोत को अपना नेता घोषित करने के बाद विश्वेन्द्र सिंह ने आज की सचिन पायलट से लंबी मुलाकात
सीएम गहलोत को अपना नेता घोषित करने के बाद विश्वेन्द्र सिंह ने आज की सचिन पायलट से लंबी मुलाकात
Google search engine