पायलट मय हुआ सिविल लाइंस, हर तरफ सचिन की गूंज, 22 विधायक पहुंचे बधाई देने: कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिवस से एक दिन पूर्व आयोजित मिलन समारोह में उमड़ा जन सैलाब, सचिन पायलट को जन्मदिवस की बधाई देने के लिए प्रदेश सरकार के 22 विधायकों ने सिविल लाइंस पहुंच सचिन पायलट को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, मुरारी मीणा, अमर सिंह जाटव, सुरेश मोदी, हरीश मीणा, राकेश पारीक, पीआर मीणा, रामनिवास गावड़िया, जीआर खटाना, मुकेश भाकर, इंद्राज गुर्जर, दीपेंद्र सिंह शेखावत और वेद प्रकाश सोलंकी ने अलसुबह पहुंच कर दी पायलट को जन्मदिन की बधाई, तो वहीं इंदिरा मीणा, गंगा देवी, गिर्राज सिंह मलिंगा, प्रशांत बैरवा, वीरेंद्र सिंह चौधरी, ओम प्रकाश हुड़ला, सुरेश टांक के साथ साथ वीरेन्द्र चौधरी ने भी सिविल लाइंस पहुंच पायलट को दी बधाई, पायलट समर्थकों के नारों से पूरा सिविल लाइंस हुआ पायलट मय, हर तरफ पायलट जिंदाबाद एवं ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट’ जैसा हो के गूंज रहे हैं नारे