राहुल से मुलाकात के बाद आज नीतीश कुमार ने की इन दिग्गजों से मुलाकात, बीजेपी पर साधा निशाना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा, सोमवार को दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलकात तो मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीई (एम) नेता सीताराम येचुरी एवं सीपीआई के महासचिव डी राजा से मुलाकात, इस दौरान सियासी दिग्गजों के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत, नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा मिशन 2024 के रूप में है बहुत ही ज्यादा अहम, पहले ही सीएम नीतीश कह चुके हैं विपक्ष की एकजुटता की बात, मंगलवार को दिग्गजों से मुलाकात के बाद बोले नीतीश- ‘मैं कर रहा हूं सभी विपक्षी दलों को एक करने की कोशिश, विपक्ष को एकजुट होकर करनी चाहिए संविधान की रक्षा,’ पीएम पद की उम्मीदवारी से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा- ‘मैं नहीं हूं पीएम पद के लिए इच्छुक, अगर विपक्ष एक साथ आएगा तभी हो सकता है जनता का भला और जनता भी आएगी एक साथ’