बांग्लादेशी PM शेख हसीना का भारत दौरा, पीएम मोदी के साथ बैठक में कई समझौतों पर लगी मुहर: चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आयीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मंगलवार को शेख हसीना ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात, आज हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के शीर्ष नेता रहे मौजदू, बैठक के दौरान रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- ‘आज बांग्लादेश है भारत के विकास का सबसे बड़ा भागीदार, लोगों से लोगों के सहयोग में निरंतर हो रहा है सुधार, हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का किया है निश्चय, पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी मनाई थी एक साथ, मुझे विश्वास है कि अगले 25 साल के अमृत काल में बार-बांग्लादेश की मित्रता छुएगी नई ऊंचाईयां’ दोनों नेताओं की इस बैठक में IT, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष से जुड़े कई समझौतों पर लगी मुहर