सीएचए प्रदर्शन में शामिल नन्हीं चीन्नू ने ‘बाबा’ के पास बैठ लगाए नारे, कल रात से धरने पर बैठे हैं किरोड़ी: पिछले 6 माह से बेरोजगारी का दंश झेल रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों का अजमेर रोड के महापुरा में महापड़ाव दूसरे दिन भी रहा जारी, CHA कर्मियों के इस आंदोलन को अब मिल चूका है भाजपा का खुला समर्थन, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा कल रात से हैं धरनास्थल पर मौजूद, सांसद किरोड़ी के नेतृत्व में कल CHA कर्मियों ने जयपुर कूच का बनाया था कार्यक्रम लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद टालना पड़ा जयपुर कूच, वहीं सचिवालय में हुई वार्ता भी रही बेनतीजा, जिसके बाद आज दूसरे दिन भी सैंकड़ों की संख्या में CHA कर्मी किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में दे रहे हैं धरना, वहीं धरनास्थल पर मौजूद एक महिला कर्मी की बेटी चीन्नू ने की CHA कर्मियों की हौसला अफजाई, सांसद मीणा के एवं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के पास बैठ चीन्नू ने लगाए गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारे, फिलहाल सांसद किरोड़ी भोजन के लिए धरनास्थल से हो गए हैं रवाना, शाम 4 बजे होने वाली बैठक में लेंगे हिस्सा और आगे की रणनीति पर करेंगे काम