8fe483cb f9f0 4f14 a8ba c3e162d823e2
8fe483cb f9f0 4f14 a8ba c3e162d823e2

राजस्थान हाइकोर्ट में छात्रसंघ चुनाव रद्द करने के खिलाफ जनहित याचिका हुई दायर, शांतनु पारीक की ओर से हाईकोर्ट में पेश की गई जनहित याचिका, जनहित याचिका में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बताया गया, छात्रसंघ चुनाव के जरिए छात्रों को उनका प्रतिनिधि चुनने का है मौलिक अधिकार, यह अधिकार उन्हें संविधान के अनुच्छेद 19(1)(अ) व अनुच्छेद 21 से है मिला हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में इसे मौलिक अधिकार माना था, सरकार की ओर से केवल एक परिपत्र से ही तर्कहीन सहित, असंवैधानिक कारणों से छात्रसंघ चुनावों को नहीं कराने का निर्णय है गलत, जनहित याचिका में प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव को बनाया है पक्षकार, आज राज्य सरकार द्वारा भी पेश की जा चुकी है केविएट, केविएट में राज्य सरकार का पक्ष सुनने का किया गया आग्रह, कोई भी अंतरिम आदेश देने से पहले सरकार का पक्ष सुनने का किया गया है आग्रह

Leave a Reply