राजस्थान में ना संत सुरक्षित, ना महिलाएं, गहलोत सरकार कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर गंभीर नहीं- बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान के कुचामन में हुई संत की हत्या पर गहलोत सरकार पर जमकर बरसे सांसद हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना पर कहा- नागौर के कुचामन क्षेत्र में जिस तरह संत मोहन दास जी की कर दी गई निर्मम हत्या, राजस्थान में बढ़ते अपराध है चिंता का विषय, प्रदेश में ना संत सुरक्षित है, ना बालिकाएं, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध है चिंता का विषय, देश में बढ़ते अपराध है सोचनीय विषय, मुख्यमंत्री गहलोत अब तो जागो, आगामी चुनाव में कैसे आप जनता के बीच जाएंगे वोट मांगने, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भ्रष्टाचार की खोल रहे हैं पोल, उनसे कैसा पीछा छुडाओगे, अब राजस्थान पर दो ध्यान, आखिर कौन बचाएगा राजस्थान को, कांग्रेस राज बचाना चाहती है और बीजेपी आना चाहती है सत्ता में, संत के हत्यारों को करें तुरंत गिरफ्तार, अन्यथा लोकतांत्रिक पार्टी करेगी बड़ा आंदोलन, राजस्थान अब वह राजस्थान नहीं रहा जिसकी कल्पना की गई थी आजादी से पहले, गहलोत-वसुंधरा के गठबंधन की देन है कि दोनों ने राजस्थान को किया बर्बाद, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर कर रही है लड़ाई, जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इस मामले को लेकर करेगी बड़ा आंदोलन

Google search engine