राजस्थान के कुचामन में आज हुई संत की हत्या पर बोले राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद मीणा ने इस घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, सांसद मीणा ने कहा- राजस्थान की कानून व्यवस्था का ढर्रा हो चुका है इस कदर, इसमें महिलाओं पर अत्याचार करने वाले, पेपर लीक करने वाले, भू-माफिया लोग है सुरक्षित, लेकिन प्रदेश का आमजन और साधु संत नहीं है सुरक्षित, आज कुचामन में संत मोहनदास जी की चाकू मार कर हत्या किए जाने की घटना का समाचार है बेहद निंदनीय, मुख्यमंत्री गहलोत साधु-संतों पर बढ़ते अत्याचार एवं आपकी तुष्टीकरण की सोच के कारण कांग्रेस सरकार का सत्ता से बाहर होना है तय



























