बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट (संकल्प पत्र) से वसुंधरा राजे का फोटो गायब: प्रदेश के 6 नगर निगमों के चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, 40 बिंदुओं वाले इस विजन डॉक्यूमेंट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नहीं दिया गया स्थान, ना ही मैडम राजे के कार्यकाल में हुए कामों का किया गया उल्लेख, जबकि विजन डॉक्यूमेंट पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा, सतीश पूनियां और गुलाब चंद कटारिया का लगा है फ़ोटो, इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और अशोक परनामी ने भी साधी चुप्पी, इस पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा निशाना, कहा- ‘दो बार की मुख्यमंत्री की फ़ोटो को अपने विजन डॉक्यूमेंट में शामिल नहीं करके क्या बताना चाहती है बीजेपी, क्या बीजेपी नहीं है अपनी पूर्व मुख्यमंत्री के कामों से संतुष्ट?’ वहीं सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का दौर हुआ तेज, आखिर वसुंधरा राजे को क्यों रखा जा रहा है राजस्थान से इतना दूर?

Vision Document 1 6483343 835x547 M.jpg
Vision Document 1 6483343 835x547 M.jpg
Google search engine