एक और विवादित बयान – अब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कमलनाथ को मानसिक रूप से दरिद्र: इमरती देवी पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का विवादास्पद बयान मामला, बीजेपी ने इस बयान को बनाया उपचुनाव का प्रमुख मुद्दा, डेली किसी न किसी भाजपा नेता द्वारा उठाया जा रहा यही एक मुद्दा, अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 73 वर्षीय कमलनाथ को बताया मानसिक रूप से दरिद्र, और दावा किया कि उनकी शब्दों की दरिद्रता से खराब हुई सूबे की सियासी साख, विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ के पास है बहुत सारी संपत्ति, पर वह मानसिक रूप से हैं दरिद्र, जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से होता है दरिद्र, तो उसकी शब्दों की दरिद्रता आ जाती है सामने, कमलनाथ ने जिस तरह शब्दों की दिखाई है दरिद्रता, उससे खराब हुई है मध्य प्रदेश की राजनीतिक प्रतिष्ठा

26 12 2019 Vijayvargiya Kamal Nath 19878559.jpg
26 12 2019 Vijayvargiya Kamal Nath 19878559.jpg
Google search engine