कृषि कानूनों पर पंजाब-छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान सरकार का भी राज्यपाल से बढ़ सकता है टकराव

कृषि कानून को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राज्यपालों से सियासी रिश्तो में दरार आ गई है, देखना होगा कि राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री गहलोत के विधानसभा में पारित होने वाले कृषि संबंधी संशोधित विधेयकों पर अपनी मोहर लगाते हैं या नहीं ?

कृषि कानूनों पर पंजाब-छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान
कृषि कानूनों पर पंजाब-छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान

Politalks.News/Bharat. आज बात करेंगे देश में कांग्रेस शासित राज्य सरकारों की, दूसरे दलों की राज्य सरकारों के लिए केंद्र सरकार का सम्बंधित राज्यपालों के ऊपर इतना दबाव बढ़ जाता है कि राजनीति की मर्यादा और नैतिकता भी पीछे छूट जाती हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच ‘हिंदुत्व‘ को लेकर हुए टकराव की तपिश अभी बुझी भी नहीं थी कि दो राज्यों में राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के आपसी मतभेद की नौबत आ गई. कांग्रेस की राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्यपालों के आचरण को लेकर सवाल उठाना आम है, ये राज्य हैं पंजाब और छत्तीसगढ़ और राजस्थान. तीनों राज्यों में कांग्रेस की चुनी हुई बहुमत की सरकारें हैं.

वर्तमान में दोनों के बीच टकराव की सबसे बड़ी वजह केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून हैं. ‘कृषि कानून को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राज्यपालों से सियासी रिश्तो में दरार आ गई है‘. ऐसे ही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 31 अक्टूबर को विधानसभा के बुलाए गए विशेष सत्र में केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में बिल पारित कराने की तैयारी है. अब देखना होगा राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री गहलोत के विधानसभा में पारित होने वाले कृषि संबंधी संशोधित विधेयकों पर अपनी मोहर लगाते हैं या नहीं ?

पहले बात करेंगे पंजाब की, पिछले दिनों जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को सीधे चुनौती देते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कृषि संबंधी 4 विधेयकों को पारित करा लिया. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का यह आक्रामक अंदाज पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को नागवार गुजरा. अब राज्यपाल को कैप्टन अमरिंदर सिंह के विधानसभा में कृषि संबंधी बिलों को मंजूरी देने के लिए केंद्र के निर्देशों का इंतजार हो रहा है. बदनौर के इस आचरण के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी राज्यपाल और मोदी सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: विजयादशमी पर भागवत के बयान की बाट जो रहे राहुल-ओवैसी ने तुरन्त दी विरोधी प्रतिक्रिया

अमरिंदर सिंह ने कहा, पंजाब के राज्यपाल को जनता की आवाज सुनना चाहिए-

बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को कृषि कानूनों के खिलाफ पारित विधेयकों एवं विधानसभा में अपनाए गए प्रस्ताव की प्रति सौंपी. ‘मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि अगर राज्यपाल और केंद्र सरकार इस विधेयक को मंजूरी नहीं देते हैं उनकी सरकार कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी सरकार को बर्खास्त किए जाने से नहीं डरता. इस्तीफा जेब में है, इसलिए मेरी सरकार को बर्खास्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी‘. अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्यपाल को किसानों को दुखों की भट्ठी में झोंकने या बर्बाद होने की हरगिज इजाजत नहीं दूंगा.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्यपाल कृषि विधेयक को मंजूरी नहीं देते हैं तो वह दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा के दो विधायक उनके साथ नहीं थे. गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा के दो विधायक हैं और उन दोनों ने विधानसभा के विशेष सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था जो कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाया गया था. पंजाब ही ऐसा राज्य है जो केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ सबसे ज्यादा मुखर है. इस राज्य के किसान अभी भी मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ सड़कों पर हैं. बता दें कि पंजाब में बिना किसानों को साथ लेकर सत्ता पर काबिज नहीं हुआ जा सकता है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को साथ लेकर चलना चाहते हैं, इसीलिए वह राज्यपाल और केंद्र सरकार से सीधा टकराव भी चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: सत्ता के दबाव के आगे बेबस निर्वाचन आयोग, चुनाव प्रचार के दौरान नेता दे रहे हैं खुली चुनौती

सीएम अशोक गहलोत भी केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बिल पारित कराने की तैयारी में-

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों कहा था कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा इन कानूनों के विरुद्ध बिल पारित किए हैं और अब राजस्थान भी ऐसा ही करेगा. इसी के चलते अब कांग्रेस की गहलोत सरकार भी केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में पारित कृषि संबंधी विधेयकों को राज्य में प्रभाव ‘निष्प्रभावी‘ करने के लिए संशोधन विधेयक ला रही है. हम आपको बता दें कि राज्य मंत्री परिषद की हुई बैठक में इस बारे में फैसला किया गया था.बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया था कि मंत्री परिषद ने राज्य के किसानों के हित में यह निर्णय किया कि किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शीघ्र ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए. इस सत्र में भारत सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनों के प्रभाव पर विचार-विमर्श किया जाकर राज्य के किसानों के हित में वांछित संशोधन विधेयक लाए जाएं. अब अगर गहलोत केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ 31 अक्टूबर को विधानसभा के विशेष सत्र में बिल पारित कराते हैं तो राज्यपाल कलराज मिश्र से टकराव भी देखने को मिल सकता है.

छत्तीसगढ़़ की राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के विधानसभा सत्र बुलाने की मांग ठुकराई-

छत्तीसगढ़ में भी केंद्र के कृषि कानून को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं. दोनों के बीच मनमुटाव देखने को मिले. केंद्रीय कृषि कानूनों में संशोधन के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रस्तावित विशेष सत्र की फाइल राज्यपाल ने लौटा दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 27 और 28 अक्टूबर को दो दिवसीय सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा. ‘फाइल लौटाते हुए राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सरकार से पूछा है कि ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि विशेष सत्र बुलाने की जरूरत पड़ गई है, इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पूर्ण बहुमत की सरकार को विधानसभा का सत्र बुलाने से राज्यपाल नहीं रोक सकतीं‘.

यह भी पढ़ें: ‘कमल भी अब कुम्हलाने लगे हैं’ कविता के साथ कन्हैया कुमार का जोरदार चुनावी आगाज

हालांकि शाम को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने फैसला पलटते हुए हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विधानसभा का सत्र बुलाए जाने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार सवालों का जवाब देते हुए फाइल फिर से राजभवन के लिए भेज दी.

यहां हम आपको बता दें कि विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर यह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी कई बार राज्यपाल और मुख्यमंत्री बीच में टकराव सामने आए हैं. दो महीने पहले राजस्थान की बात करें तो जब सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को गिराने के लिए बगावती तेवर अपना लिए थे, तब सीएम गहलोत अपनी सरकार बचाने और बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी. लेकिन राज्यपाल ने मुख्यमंत्री का अनुरोध ठुकरा दिया था जिससे दोनों के बीच तल्खी बढ़ गई थी हालांकि बाद में केंद्र के निर्देशों के बाद राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दी थी.

Leave a Reply