गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर एक बार फिर बोले गुर्जर नेता विजय बैंसला: कहा- इस बार का गुर्जर आंदोलन पटरी पर भी होगा, सड़क पर भी होगा और हर एमबीसी के दिल में होगा, सरकार जितनी कोशिश इस आंदोलन को रोकने के लिए कर रही है उतना समझौते की पालना में लगाये, मांगे नहीं मानी गई तो जरूर होगा गुर्जर आरक्षण आंदोलन” बता दें, गुर्जर नेताओं ने 1 नम्बर को दे रखी है गुर्जर आरक्षण आंदोलन की चेतावनी, जबकि 31 अक्टूबर से शुरू होगा विधानसभा का विशेष सत्र

464f31f3 C57a 4313 8036 23f915fc43fe 300x175.jpeg
464f31f3 C57a 4313 8036 23f915fc43fe 300x175.jpeg
Google search engine