6 दिनों में लगातार पांचवी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जयपुर में 111.11 तो दिल्ली में 99.11रु हुआ पेट्रोल: रविवार यानि आज फिर से ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दामों में की बढ़ोतरी, बीते शनिवार को पेट्रोल- डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उछाल किया गया था दर्ज, तो वहीं आज अलग-अलग महानगरों में अलग-अलग दरों से दामों में की गई है बढ़ोतरी, इस तरह पिछले 6 दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों को बढ़ाया गया है पांच बार, ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे बढ़ोतरी के बाद 99.11 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर उछाल के बाद हुई 90.42 रुपये, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे प्रति लीटर उछाल के बाद 113.88 रुपये तो डीजल हुआ 98.13 रुपये प्रति लीटर, इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उछाल के बाद अब 108.53 रुपये तो 1 लीटर डीजल के लिए देने होंगे 93.57 रुपये, वहीं राजधानी जयपुर में 55 पैसे की बढ़त के बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 111.11 रुपए प्रति लीटर की गई दर्ज तो डीजल की कीमत हुई 94.54 रुपए प्रति लीटर, ऐसे सभी वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल की बनी संभावना
RELATED ARTICLES