11 साल पुराने मामले में एमपी के पूर्व CM दिग्विजय सिंह को मिली 1 साल की सजा, कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किल, इंदौर जिला अदालत के कोर्ट नंबर 30 में न्यायाधीश मुकेश नाथ ने 11 साल पुराने मारपीट के मामले में दिग्विजय सिंह को कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत 6 आरोपियों को हुई 1-1 साल की सजा और 5-5 हजार रुपए का लगा जुर्माना, तो वहीं इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में कर दिया है बरी, हालांकि धारा 325 के तहत सजा होने के चलते सभी आरोपियों की जमानत प्रक्रिया भी कर दी गई है शुरू, सजा के एलान के बाद दिग्विजय सिंह ने दिया बयान, दिग्गी राजा ने पुरे मामले को बताया झूठा, अपील करने की कही बात, अगर अपील करने के बाद भी दिग्विजय सिंह को नहीं मिली राहत और जमानत तो अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किलें
RELATED ARTICLES