2023 में राजस्थान में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार- कल होने वाले सम्मेलन से पहले संजय सिंह का दावा: पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब जुटी मिशन-2023 राजस्थान में, आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जयपुर में के प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए किया दावा- ‘प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी में नजर आ रहा कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम बनाएंगे राजस्थान में सरकार, दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को राजस्थान के गांव-गांव तक पहुंचाएगी आप,’ दिल्ली मॉडल की तर्ज पर रविवार से प्रदेश में तैयारी शुरू करेगी आम आदमी पार्टी, आप नेता संजय सिंह और आप के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा रविवार को जयपुर में करेंगे पार्टी का सम्मेलन, संजय सिंह ने कहा- ‘हमने दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को राजस्थान के गांव-गांव तक पहुंचाने का लिया है संकल्प, बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का आप में है स्वागत, लेकिन पार्टी अपनी छवि से नहीं करेगी कोई समझौता, केवल साफ छवि वाले नेताओं की ही आप में होगी एंट्री,’ वहीं बड़े चेहरों के आप में शामिल होने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा- अभी थोड़ा इंतजार करिए जल्द ही हो जाएगी तस्वीर साफ, यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों आपस में मिलकर खेलती है मैच, 2023 में राजस्थान में बनाई जाएगी आम आदमी पार्टी की सरकार, आम जनता तक लेकर जाएंगे कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को,’ माना आ रहा है कि कल होने वाले आप के जयपुर सम्मेलन में दूसरी पार्टियों के कुछ नेता और कार्यकर्ता हो सकते हैं आप मे शामिल

img 20220326 223615
img 20220326 223615
Google search engine