शायद मेरी ही तपस्या में कुछ कमी रह गई- राज्यसभा उम्मीदवार ना बनाए जाने पर झलका खेड़ा का दर्द: कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची की जारी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी और प्रमोद तिवारी और कई अन्य को दी गई जगह लेकिन अन्य प्रमुख जी-23 नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को सूची से रखा गया बाहर, साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को भी सूची में नहीं किया गया शामिल, सूची में शामिल ना किए जाने पर झलका पवन खेड़ा का दर्द, उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द जाहिर करते हुए लिखा- ‘शायद मेरी ही तपस्या में कुछ कमी रह गई,’ वहीं ट्विटर पर उठते सवालों का जवाब देते हुए पवन खेड़ा ने लिखा- ‘मैं जिस परिवार के साथ खड़ा हूँ वो देश के लिए जीता भी है और देश के लिए जान तक दे देता है, संघ परिवार वालों को यह जज़्बा समझ नहीं आ सकता’