देश की जनता चाहती चीन से बदला लेना, कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे चीनी उत्पादों का बहिष्कार- खाचरियावास

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया है कि चीन से आने वाले सभी उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा और कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता चीनी उत्पादों का उपयोग नहीं करेगा- खाचरियावास

The Conspiracy To Sell The Mlas On The Basis Of Money Failed Khachariwas 361900
The Conspiracy To Sell The Mlas On The Basis Of Money Failed Khachariwas 361900

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. भारत-चीन सैनिकों की झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद से देशवासियों में चीन के प्रति भारी गुस्सा व्याप्त है. भारत-चीन सीमा पर उपजे हालातों के बाद अब चीन निर्मित सामान की बिक्री और चीन से आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठने लगी है. कांग्रेस नेता जहां इस मामले को लेकर पिछले 2 दिन से मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे है वहीं राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने और चीन से आयात पर रोक लगाने की मांग की है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चीन की कायरता पूर्ण कार्यवाही में हमारे 20 सैनिकों के बलिदान के बाद पूरे देश में चीन के प्रति जबरदस्त बदले और नफरत की भावना है. देश की जनता चीन से बदला लेना चाहती है और चीन के खिलाफ देश का प्रत्येक नागरिक भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

मंत्री खाचरियावास ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया है कि चीन से आने वाले सभी उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा और कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता चीनी उत्पादों का उपयोग नहीं करेगा. कांग्रेस ने चीन को ऐसे बर्बरता पूर्ण कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करने का प्रण लिया है और देश की जनता से अपील की है कि तुरंत प्रभाव से चीनी उत्पादों के आयात पर रोक लगाकर चीन का बहिष्कार किया जाए.

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब चीन को कमजोर करने के लिए चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर तुरंत प्रभाव से पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगा देना चाहिए. चीन ने जिस तरह का धोखा हमारे देश के सैनिकों के साथ किया है वह माफी के योग्य नहीं है. इस वक्त पूरा देश चाहता है कि चीन को सबक सिखाया जाए. देश का प्रत्येक नागरिक सेना के साथ खड़ा है. देश के लिए सभी भारतवासी किसी भी हद तक जाकर चीन को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: चीन के खिलाफ सख्त हुआ भारत, अब चीन के लाल झंडे को लाल आंख दिखाने की तैयारी में भारत

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी कहा था कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं से आहवान करेंगे कि स्थानीय उत्पादों को वरीयता दे. विशेष रूप से चीन के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करें. इसके साथ ही पूनियां ने कहा था कि चीनी सामानों का इस्तेमाल नहीं करने के लिए वो बीजेपी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्लेटफार्म पर अपील करेंगे कि स्वप्रेरणा से कार्यकर्ता चीनी उत्पादों से दूरी बनाएं.

Google search engine