सचिन पायलट को बधाई देने उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं के रैले से सिविल लाइन्स इलाका हुआ जाम: टोंक विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन, पायलट को बधाई देने उमड़े कार्यकर्ता, सिविल लाइन्स इलाके में उमड़ा जनसैलाब, सिविल लाइन्स में हर ओर से उमड़ रहा जनसैलाब, हर व्यक्ति बढ़ रहा है सिविल लाइन्स की ओर, आसपास के इलाके में बने भारी जाम के हालात, पुलिस को करनी पड़ रही भारी मशक्कत, युवा कार्यकर्ता लगा रहे हैं नारे, ‘हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो, शेर आया शेर आया’, DJ की धुन पर थिरक रहे हैं युवा कार्यकर्ता, युवा नेता और विधायक मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया ने संभाल रखा है मोर्चा, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी पहुंचे समारोह में, कई सालों बाद सिविल लाइन्स इलाके में बना है ऐसा माहौल, स्थानीय लोगों का कहना आज तक नहीं देखी ऐसी भीड़

सचिन पायलट को बधाई देने उमड़ा जनसैलाब
सचिन पायलट को बधाई देने उमड़ा जनसैलाब

Leave a Reply