चौटाला का हरियाणा सीएम पर तंज- जो पशु आवारा, नकारा हो जाते हैं हम उन्हें कहते हैं खट्टर, ये लूटेरों की सरकार: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने पानीपत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना, ओपी चौटाला ने कहा- हमारे यहां खट्टर कहा जाता है आवारा पशु को, जो नकारा हो जाता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री हो चुके हैं एक नाकारा पशु’, पिछले लंबे वक्त से किसानों के निशाने पर चल रहे हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत को लेकर चौटाला ने कहा- ‘प्रजातांत्रिक प्रणाली में सरकार को सुननी पड़ती है जनता की आवाज और माननी पड़ती हैं मांगें, अगर वह ऐसा नहीं करती है तो संगठन में प्रदर्शनों के बलबूते जनता झुका सकती है सरकार को, ताऊ चौटाला ने इशारों ही इशारों में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी साधा निशाना- ‘वह व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं करना चाहता हूं बातचीत, प्रदेश की सरकार है लुटेरों की सरकार, दुष्यंत चौटाला भी हैं उसमें शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला पानीपत में चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर जींद में होने वाले कार्यक्रम का देने पहुंचे थे निमंत्रण, देवीलाल के जन्मदिन के मौके पर चौटाला कर सकते हैं तीसरे मोर्चे का ऐलान

'जो पशु आवारा, नकारा हो जाते हैं हम उन्हें कहते हैं खट्टर'(FILE PHOTO)
'जो पशु आवारा, नकारा हो जाते हैं हम उन्हें कहते हैं खट्टर'(FILE PHOTO)

Leave a Reply