झारखंड के बाद अब बिहार में BJP विधायक ने मांगी विधानसभा में हनुमान चलीसा पढ़ने की इजाजत: झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा आवंटित करने के मामले ने पकड़ा तूल, झारखंड के बाद अब बिहार के सियासत में भी इसकी गूंज, भाजपा विधायक और फायर ब्रांड नेता हरी भूषण ठाकुर बचौल ने सोरेन सरकार के इस फैसले को बताया तुगलकी, भूषण ठाकुर ने कहा- ‘सोरेन सरकार का फैसला समाज को बांटने वाला, बिहार विधानसभा में भी दी जाए हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत, जब नमाज़ पढ़ने के लिए दिया जाता है अवकाश तो मंगलवार को हनुमान पाठ करने के लिए भी दी जाए अनुमति, हरी भूषण ठाकुर बचौल अपने बयानो को लेकर रहते हैं चर्चाओं में, बचौल ने बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की रखी थी मांग, झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा किया गया है आवंटित, इसके बाद से सोरेन सरकार पर हमलावर है बीजेपी

'नमाज Vs पूजा'
'नमाज Vs पूजा'

Leave a Reply