दलितों पर भरोसा, ब्राह्मण पछता रहे हैं BJP की सरकार बनवाकर, सबके सहयोग से बनाएंगे सरकार- मायावती: लखनऊ में बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रबुद्धजन सम्मेलन का समापन समारोह, बसपा सुप्रीमो मायावती का संबोधन- ‘अगले साल बसपा की बनाएंगे सरकार, प्रबुद्ध वर्ग के लोग करेंगे बसपा की सरकार बनाने में सहयोग, मैं करती हूं उम्मीद कि बसपा से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लोग भी इनकी तरह अब आगे की तरह नहीं होंगे गुमराह और न आएंगे किसी के बहकावे में’, मायावती ने कहा- ‘मुझे दलित वर्ग पर हमेशा से ही रहा है गर्व, दलित वर्ग ने बिना गुमराह और बहकावे में ना आकर पार्टी के कठिन से कठिन दौर में भी दिया है साथ, दलित मजबूत चट्टान की तरह हमेशा अपनी पार्टी के साथ रहे हैं खड़े’, मायावती ने कहा- ‘बीजेपी की सरकार बनवाकर पछता रहे हैं ब्राह्मण’, मायावती ने कहा – ‘बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को विफल करने के लिए बीजेपी ने अपनाए सभी हथकंडे, ब्राह्मणों को किसी भी मामले में नहीं होने दिया जाएगा निराश, इसके अलावा ब्राह्मण या अन्य समाज के लोगों के साथ जो भी हुई है गलत कार्रवाई, बसपा की सरकार बनने पर उन सभी मामलों की करवाई जाएगी उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और पीड़ितों को दिलाया जाएगा न्याय,
RELATED ARTICLES