लोग तो सामान खरीदते हैं, लेकिन BJP करती है विधायकों का सौदा- विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन: झारखंड में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच विधानसभा का विशेष सत्र हुआ शुरू, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव किया पेश, सीएम सोरेन ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘विपक्ष ने लोकतंत्र को कर दिया है नष्ट, बीजेपी करती है विधायकों को खरीदने की बात लेकिन आज हम सदन में दिखाएंगे अपनी ताकत, लोग तो सामन खरीदते हैं लेकिन बीजेपी करते है विधायकों का सौदा,’ सोरेन के बयान बीजेपी के नीलकंठ मुंडा ने किया पलटवार, कहा- ‘झारखंड के लोगों का मानना है कि सरकार में है डर, विपक्ष, न्यायपालिका या राज्यपाल में से किसी ने भी विश्वास मत नहीं मांगा, फिर यह डर क्यों? प्रस्ताव दिखाता है कि सरकार को अपने विधायकों पर नहीं है भरोसा’, बता दें कि सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को लेकर करना पड़ रहा है अनिश्चितता का सामना, चुनाव आयोग ने सोरेन को एक पत्थर खनन पट्टा आवंटित करके ‘लाभ के पद’ के दुरुपयोग का माना है दोषी