सांसद कोली को मिल रही धमकियों के बीच करीबी की गोलियों से भूनकर हत्या, रद्द किए सभी कार्यक्रम: राजस्थान में बढ़ता अपराध बना चर्चा का विषय, प्रदेश भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हुए कथित हमले के बाद उनके करीबी की बदमाशों ने की गोली मार कर हत्या, सांसद के करीबी कृपाल सिंह की मौके पर ही हो गई मौत, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में कृपाल सिंह की उस वक्त हत्या की गई जब वो गाड़ी में बैठ कर सर्किट हाउस से जा रहे थे घर, गोली मारने वाले अज्ञात बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आये थे, फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जिसके बाद गोली लगने से हो गया कृपाल सिंह की मौत, फ़िलहाल उनके शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां होगा उनका पोस्टमार्टम, वहीं सांसद रंजीता कोली ने कृपाल सिंह के निधन पर जताया दुःख, साथ ही आज के अपने सभी कार्यक्रम किये रद्द, कृपाल सिंह को मिली थी रंजीता कोली के ख़ास कार्यकर्ता के तौर पर पहचान, कृपाल सिंह रेलवे सलाहकार समिति के थे सदस्य

रंजीता कोली के करीबी की गोली से भूनकर की गई हत्या
रंजीता कोली के करीबी की गोली से भूनकर की गई हत्या
Google search engine