मेघालय की कॉनरोड संगमा सरकार से समर्थन वापस लेगी बीजेपी, भ्रष्टाचार विरोधी नारे के साथ फूंका बिगुल: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कई राज्यों में मुख्य या समर्थन के साथ सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी मेघालय में गठबंधन से होगी अलग, भारतीय जनता पार्टी ने यहां कॉनराड संगमा की एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार से समर्थन वापस लेने के दे दिए हैं संकेत, भगवा पार्टी ने भ्रष्टाचार-विरोधी नारे का इस्तेमाल करते हुए चुनाव फूंक दिया है ये बिगुल, यहां बीजेपी के हैं सिर्फ दो ही विधायक जो कि अभी तक सरकार को दे रहे हैं समर्थन, लेकिन अब दोनों ही एमएलए पार्टी से अलग होने के दे रहे हैं संकेत, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेघालय प्रभारी डॉ चुबा एओ ने कहा- ‘हम एक महीने के भीतर निर्णय लेने के लिए बना रहे हैं योजना कि हम समर्थन वापस लेंगे या नहीं, हम एमडीए सरकार से समर्थन ले सकते हैं वापस, इस विषय पर हम जेपी नड्डा का होगा अंतिम फैसला