CHA कर्मियों की मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे किरोड़ी, सीएम आवास का करेंगे घेराव: राजस्थान में कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों में सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य सहायकों का आंदोलन जारी, CHA कर्मी आज 5 सितंबर को जयपुर में करेंगे पैदल मार्च और मुख्यमंत्री आवास के लिए करेंगे कूच, CHA कर्मियों के इस आंदोलन को राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा का है समर्थन प्राप्त, आज किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में CHA कर्मी महापुरा में होंगे जमा और पैदल मार्च में होंगे शामिल, इस आंदोलन को बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने भी दिया अपना समर्थन, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा- CHA के संविदा कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से शहीद स्मारक जयपुर में बैठे थे धरने पर, परंतु सरकार की कानों तक जूँ ना रेंगी, ऐसे में आज सोमवार महापुरा से क़रीब दस हज़ार सीएचए कर्मियों के साथ सीएम हाउस की ओर करेंगे कूच और उचित मांगों को लेकर CM हाउस का किया जाएगा घेराव’

CHA कर्मियों की मांगों को लेकर 'बाबा' का जयपुर कूच
CHA कर्मियों की मांगों को लेकर 'बाबा' का जयपुर कूच
Google search engine