आज विधानसभा में विश्वास मत पेश करेगी सोरेन सरकार, आज ही जा सकती है हेमंत की विधायकी!: झारखंड की सियासत से जुड़ी खबर, सियासी घटनाक्रम के बीच आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा में लाएगी विश्वास मत प्रस्ताव, राजनीतिक हलचल के बीच सोमवार को बुलाया गया है विधानसभा का विशेष सत्र, इसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा विधायकों को भेज दिया गया है पत्र, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत प्रस्ताव लाने की इच्छा जाहिर, इस दौरान सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए है कहा गया, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी सदन में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए रविवार को बुलाई थी अपने विधायक दल की बैठक, दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल रमेश बैस अब कभी भी ले सकते हैं अपना निर्णय, चुनाव आयोग ने ‘लाभ का पद’ से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द करने की राज्यपाल से की थी अपील, जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत है गर्म, सूत्रों का कहना है राज्यपाल आज हेमनट सोरेन की सदस्य्ता का लेंगे फैसला

सोरेन सरकार आज करेगी विश्वास मत पेश
सोरेन सरकार आज करेगी विश्वास मत पेश
Google search engine