सोरेन सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, सदन में बोले हेमंत- सामने से वार करो, पीठ पीछे क्या करते हो: झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन के पक्ष में पढ़े 48 मत, इस दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन से किया वाकआउट, विश्वास मत पेश करने के बाद सदन में बोले सीएम हेमंत सोरेन- ‘राज्य में राज्यपाल द्वारा खड़ा किया जा रहा है अनिश्चितता का माहौल, यूपीए के डेलीगेशन को महामहिम द्वारा कहा गया कि वे चुनाव आयोग के पत्र पर लेंगे 2-3 दिन में निर्णय लेकिन वे पिछले दरवाज़े से चले गए दिल्ली, इसलिए हम लाए हैं विश्वासमत कि देखो हमारे पास है विश्वास, अगर बीजेपी को वार ही करना है तो फिर सामने से वार करो, पीठ पीछे क्या करते हो, विपक्ष ने लोकतंत्र को कर दिया है नष्ट, बीजेपी करती है विधायकों को खरीदने की बात लेकिन आज हम सदन में दिखाएंगे अपनी ताकत, लोग तो सामन खरीदते हैं लेकिन बीजेपी करते है विधायकों का सौदा’