Politalks.News/Delhi. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई शराब नीति को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यही नहीं इस बार तो बीजेपी सबूत के रूप में ‘आप’ के खिलाफ एक स्टिंग भी कर के लाई है, जिसे उसने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता के बाद सार्वजानिक कर दिया. बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल जी जब मुख्यमंत्री बने थें तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे. सच तो सबके सामने है. मनीष सिसोदिया ने इस घोटाले में मोटा माल कमाया है.’
भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए एक वीडियो जारी किया. भाजपा ने इस वीडियो के जरिये ये दावा किया है कि नई शराब नीति से CM अरविंद केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कमीशन कमाया है. अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी के शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के इस वीडियो ने केजरीवाल और सिसोदिया के हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. कल्पना कीजिए कि दोनों ने शराब माफियाओं और बिचौलियों से कितना काला धन इकट्ठा किया, जबकि दिल्ली को नुकसान उठाना पड़ा…’ वहीं स्टिंग जारी करने के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संबित पात्रा ने कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से 5 सवाल पूछे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद हमने स्टिंग के जरिए उन्हें एक्सपोज किया है.’
This video of Kulvinder Marwah, father of Sunny Marwah, accused number 13 in the AAP Liquor scam, blows the lid off every lie Kejriwal and Sisodia have been peddling. Imagine the amount of black money collected by the two from Liquor mafias and middlemen while Delhi suffered… pic.twitter.com/EIyWNLu0fO
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 5, 2022
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘आज हमने जो वीडियो दिखाया है उससे स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है. नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है. पहली बात ये है कि 80% का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला. दूसरी बात ये है कि उन्होंने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करो, ये छूट ठेकेदारों को, अपने मित्रों को केजरीवाल और सिसोदिया ने दिया. तीसरी बात ये है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुला कर ठेके दिए गए. चौथी बड़ी बात ये है कि पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में कनवर्ट करके केजरीवाल और सिसोदिया जी तक पैसा पहुंचाया जाता था.’
बीजेपी ने दावा किया कि इस स्टिंग में शराब कारोबारी सनी मारवाह के पिता कह रहे हैं- ‘हर 12 करोड़ कमीशन में से 6 करोड़ काला धन बना कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को देना होता है.‘ संबित पात्रा ने आगे कहा कि, ‘मनीष सिसोदिया ने इस घोटाले में मोटा माल कमाया है. केजरीवाल और सिसोदिया के मित्रों को इससे फायदा हुआ है. सिसोदिया को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. यह स्टिंग ऑपरेशन पब्लिक डोमेन में है. यह सबूत है कि कमीशन के चलते राजस्व को भारी नुकसान हुआ है. नई शराब नीति के जरिए भारी लूट मचाई गई. दिल्ली की जनता अब स्वयं फैसला कर ले. अब तक आम आदमी पार्टी ने इस पर कोई जवाब ही नहीं दिया. वे मना तो करें कि ये उनका वीडियो नहीं है.’
वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल जो नई शराब नीति लेकर आए और जो इस शराब नीति के अंदर हजारों करोड़ रुपये का जो भ्रष्टाचार हुआ है, ये किसी से छुपा नहीं है. केजरीवाल जी ने नई शराब नीति लाकर जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है.’ तो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘केजरीवाल सरकार से जितने सवाल हम करते थे, उन सभी सवालों के जवाब इन स्टिंग ऑपरेशन ने दे दिया है. आज ये भी स्पष्ट हो गया कि जो रेवेन्यू दिल्ली सरकार को आता था वो क्यों शराब व्यापारियों को दिया जाता था, क्योंकि वो भ्रष्टाचार में घुमकर इनके पास जाना होता था.’ फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.