Politalks.News/RahulGandhi. देश भर में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. तो वहीं कांग्रेस इन जनसंवेदनाओं के मुद्दों के जरिए खुद के लिए चुनावी माहौल और केंद्र सरकार के खिलाफ जनता को एकजुट करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन किया. कांग्रेस के इस रैली में लाखों की संख्या में उमड़े हुजूम ने कांग्रेस को मजबूती देने का काम किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई इस रैली में देशभर के कांग्रेसी दिग्गजों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘कांग्रेस के योद्धा तैयार हैं- जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए, जनता की लड़ाई लड़ने के लिए. बीजेपी-संघ के नेता देश को बांटते हैं, जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं, नफरत पैदा करते हैं. मेरे खिलाफ 55 घंटे पूछताछ की, लेकिन 55 घंटे तो क्या 5 साल तक भी पूछताछ करेंगे तो भी मैं नहीं डरूंगा.
बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आज कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान से केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आगाज किया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस रैली में शामिल हुए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने भाषण में सरकार के साथ साथ मीडिया पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘देश की हालत आपको दिख रही है, जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है. नफरत डर का रूप है, जिसको डर होता है, सिर्फ उसके दिल में नफरत पैदा होती है. जो डरता नहीं है, उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है.’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. किस चीज का डर, भविष्य का डर, महंगाई का डर, बेरोजगारी का डर, ये डर बढ़ता जा रहा है, इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है. नफरत से लोग बंटते हैं, देश बंटता है, देश कमजोर होता है. बीजेपी-संघ के नेता देश को बांटते हैं, जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं, नफरत पैदा करते हैं. पिछले 8 साल में हिंदुस्तान के गरीब आदमी को, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार को नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या फायदा दिया? पूरा फायदा हिंदुस्तान के सिर्फ दो उद्योगपति उठा रहे हैं.’ वहीं देश की मीडिया पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मीडिया देशवासियों को डराती है, इससे नफरत पैदा होती है. फिर बीजेपी पूरा का पूरा फायदा इन्हीं दो लोगों को दे रही है. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, क्या नोटबंदी से गरीबों का फायदा हुआ? गरीबों की जेब से पैसा निकाला, गरीबों से कहा गया कि ये काले धन के खिलाफ लड़ाई है. फिर सरकार ने देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया.’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘यहां हमारे मीडिया के मित्र हैं, इनका काम जनता के मुद्दों को उठाने का होता है, मगर ये भी अपना काम नहीं करते हैं. ये अपना काम कैसे करेंगे, क्योंकि ये मीडिया भी उन्हीं दो उद्योगपतियों की मीडिया है. टीवी दो उद्योगपतियों का है, अखबार दो उद्योगपतियों के हैं. ये दो उद्योगपति नरेंद्र मोदी के लिए 24 घंटे काम करते हैं और नरेंद्र मोदी जी इन उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा इसलिए, क्योंकि विपक्ष के पास और कोई रास्ता नहीं है. चाहे मीडिया हो, ज्यूडिशियरी या चुनाव आयोग हो; सब पर सरकार आक्रमण कर रही है. इसलिए हमारे लिए भारत जोड़ो यात्रा महत्वपूर्ण है, हमें जनता के बीच जाना होगा.’
यह भी पढ़े: तीन महीने में ही गहराया एकनाथ शिंदे सरकार पर सियासी संकट, 4 MLA के जाते ही खड़ा होगा ये खतरा!
किसान कर्जमाफी एवं कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ये किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे, किसानों के खिलाफ 3 काले कानून लाएंगे. कहा गया कि ये 3 काले कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़कों पर क्यों खड़ा है. ये 3 काले कानून किसानों के लिए नहीं थे, ये 3 काले कानून उन्हीं दो उद्योगपतियों के लिए थे. ये बात किसान समझ चुके थे, इसलिए हिंदुस्तान के किसान सड़कों पर आ गए और नरेंद्र मोदी को किसानों की शक्ति दिखा दी.’ वहीं खाद्य वस्तुओं पर लगाए गए GST का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘बीजेपी ने GST को बदला, पांच अलग-अलग टैक्स थोपकर स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों पर जबरदस्त चोट मारी. आज देश अगर चाहे भी तो अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा. क्योंकि देश को रोजगार ये दो उद्योगपति नहीं देते हैं, देश को रोजगार स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान देते हैं और इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है.’
वहीं नैशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से हुई ED की पूछताछ का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. मुझसे 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की, मैं आपकी ईडी से नहीं डरता हूं. आप मुझसे 55 घंटे या फिर 5 साल तक पूछताछ करते रहो, नहीं फर्क पड़ेगा. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ती है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ही देश को बचा सकते हैं. कांग्रेस की विचारधारा ही देश को प्रगति के पथ पर ला सकती है. हम सीधा जनता के बीच जा कर उनको सच्चाई बताएंगे, जो भी उनके दिल में है, वो समझेंगे. अब होगी भारत जोड़ो यात्रा.