Politalks.News/Bharat/TataSons. टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पालघर के पास यह हादसा हुआ है. ऐक्सिडेंट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें मिस्त्री चार साल तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक वह अहमदाबाद से मुंबई वापस जा रहे थे, जहां पालघर के पास एक ब्रिज पर मर्सिडीज गाड़ी से उनका ऐक्सिडेंट हो गया. पीटीआई के मुताबिक यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ. मिस्त्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई हस्तियों ने ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. पीएम ने कहा, “वह एक उत्तम बिजनेस लीडर थे जिन्हें भारत के आर्थिक कौशल पर भरोसा था. उनका चले जाना वाणिज्य एवं उद्योग जगत के लिए बड़ी हानि है. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
प्रधानमंत्री के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने साइरस मिस्त्री के देहांत पर शोक प्रकट किया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह बहुत तेज और प्रभावशाली उद्यमी थे. पवार ने उन्हें उद्योग जगत के सबसे चमकीले सितारों में से एक बताते हुए कहा कि उनके जाने से भारतीय उद्योग को अपूरणीय क्षति हुई है. एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया कि उन्हें इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. सुले ने लिखा, “बेहद निराशाजनक खबर, मेरे भाई सारइस मिस्त्री का निधन हो गया”. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: तीन महीने में ही गहराया एकनाथ शिंदे सरकार पर सियासी संकट, 4 MLA के जाते ही खड़ा होगा ये खतरा!
उद्योग जगत में शोक की लहर
साइरस मिस्त्री के निधन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा, “मेरी उनसे पहचान तब बढ़ी जब वह कुछ समय के लिए टाटा समूह के प्रमुख बने. मुझे पूरा विश्वास था कि वह महान कार्यों के लिए बने हैं. अगर जीवन के पास उनके लिए कुछ और योजनाएं थी तो ठीक था लेकिन उनसे जीवन ही नहीं छीना जाना चाहिए था.” आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने लिखा है, “यह खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. वह मेरे दोस्त, एक सज्जन और बेहद प्रभावशाली व्यक्ति थे. उन्होंने वैश्विक कंस्ट्रक्शन दिग्गज शपूरजी पलोनजी को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई और टाटा समहू का क्षमतापूर्वक नेतृत्व किया.”
यह भी पढ़ें: BJP की जीत के लिए पूरे देश में बम ब्लास्ट करने की साजिश रची थी RSS ने- संघ प्रचारक का बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि सायरस मिस्त्री के साथ उनकी गाड़ी ड्राइव कर रही महिला की भी मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में सायरस और उनके ड्राइवर की मौत हुई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. इसी साल 28 जून को उनके पिता और बड़े उद्योगपति पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया था. गौरतलब है कि सायरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन थे. कुछ विवादों के चलते चार साल के अंदर ही उन्हें चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. इसके बाद खुद रतन टाटा ने अंतरिम चेयरमैन का पद संभाला था. बाद में 2017 में एन चंद्रशेखरन को यह पद दिया गया.
यह भी पढ़े: 15 दिसंबर तक बन जाएगी ‘आप’की सरकार, 28 फरवरी तक हर समस्या का होगा समाधान- केजरीवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइविंग सीट पर महिला थी और साइड सीट पर सायरस मिस्त्री बैठे थे, जबकि पीछे दो लोग और बैठे थे. हादसा इतना भयानक थी कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ. बता दें कि मिस्त्री परिवारी की टाटा सन्स में 18.4 फीसदी की हिस्सेदारी है. सायरस मिस्त्री दूसरे ऐसे चेयरमैन थे जो कि टाटा नहीं थे. उनकी एक बहन की शादी रतन टाटा के भाई नोएल टाटा से हुई है. सायरस के पिता पालोनजी मिस्त्री बहुत बड़े कारोबारी थे लेकिन सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम दिखते थे. सायरस मिस्त्री ने इस कारोबारी परिवार को बड़ी पहचान दिलाई.