Politalks.News/ArvindKejriwal. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन सूरत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और सरपंचों के सम्मलेन में शिरकत की. दरअसल इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस इस समय गुजरात पर है. सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब गुजरात की राजनीति में पदार्पण करना चाहते हैं इसको लेकर वो अपनी टीम के साथ वहां खासे सक्रिय है. यही नहीं शनिवार को सीएम केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि, ‘आप सभी लोग भाजपा में ही रहो. भाजपा पेमेंट करती है, पेमेंट उनसे लो, लेकिन काम हमारे लिए करो.’ इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘सूरत की 12 में से 7 सीटों पर आप आ रही है.’
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इस बार अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए खास अपील की. अरविंद केजरीवाल ने सरपंचों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमें भाजपा के बड़े-बड़े नेता नहीं चाहिए. हमें उनके पन्ना प्रमुख, कार्यकर्ता चाहिए. आप सभी लोग भाजपा में हो वहीं रहो. भाजपा पेमेंट करती है, पेमेंट उनसे लो, लेकिन काम हमारे लिए करो. सभी सरपंच और VCEs, BJP के पन्ना प्रमुख को समझाएं कि उन्हें BJP ने कुछ नहीं दिया, इस बार BJP से पैसे लेकर AAP के लिए काम करना है. BJP-कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता AAP के साथ आ जाओ.’
यह भी पढ़े: महिला सुरक्षा में फेल सीएम गहलोत को नहीं है एक भी दिन कुर्सी पर बैठने का अधिकार- पूनियां का वार
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सरपंचों को दो बड़ी गारंटी देते हुए कहा कि, ‘हर सरपंच को हर महीने 10000 रूपये सैलरी दी जायेगी और हर पंचायत को विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपये का फंड भी दिया जायेगा.’ सीएम केजरीवाल ने सरपंचों से कहा कि, ‘आज यहां सरपंच और VC दोनों आए हैं. क्या BJP ने कभी आपकी मीटिंग बुलाई? कभी आपकी समस्याएं सुनीं? वो आपको डराते हैं और हम आपका सम्मान करते हैं. मुझे आपका साथ चाहिए 15 दिसंबर तक सरकार बन जाएगी और 28 फरवरी तक आप अपनी समस्याओं का समाधान ले लेना मुझसे.’ वहीं केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘गुजरात में कुछ चमत्कार हो रहा है. 2 महीने पहले ऐसा माहौल नहीं था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे ऊपर वाला अपना झाड़ू चला रहा है. हमने एक सर्वे कराया जिसमें सूरत की 12 में से 7 सीट AAP को आ रही हैं.’
केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘इन लोगों ने हर चीज पर GST लगा दिया. रोटी पर लगा दिया, चावल पर लगा दिया, दूध पर लगा दिया, छाछ पर लगा दिया, शहद पर लगा दिया बस अब ‘हवा’ बाकी है उस पर भी लगा देंगे.’ सीएम केजरीवाल ने इस दौरान आप के पदाधिकारी मनोज सोरथिया के बारे में बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि, ‘जब वो पूजा कर रहे थे तो ये लोग आए और भगवान की मूर्ति के सामने उनका सर फोड़ दिया. ये गुजरात, देश और हिंदू धर्म की संस्कृति नहीं है. इनकी गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. ये हमला ये दिखाता है कि बीजेपी बहुत ज़्यादा बेचैन है. उनको हार दिखाई दे रही है लेकिन हम कांग्रेस नहीं है. इसलिए अपने तौर तरीके बदल लो. आम आदमी पार्टी वाले डरने वाले लोग नहीं है. हम सरदार पटेल को मानने वाले हैं.’
यह भी पढ़े: बहुत जल्द हम बिहार में तोड़ देंगे जदयू-राजद गठबंधन, कर देंगे राज्य को जेडीयू मुक्त- मोदी का बड़ा बयान
अरविंद केजरीवाल ने फ्री की रेवड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘हम तो ‘फ़्री की रेवड़ी’ बाटेंगे, जो करना है कर लो. तुम अपने मंत्रियों को फ्री की रेवड़ी दो, हम जनता को फ्री की रेवड़ी देंगे.’ सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैं बसों के कंडक्टर और ड्राइवर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. वो रोज बस में कहें कि आम आदमी पार्टी को वोट देना है. सरकार बनने के 3 महीने में ही हम आपकी सारी डिमांड पूरी करेंगे. पुलिस वालों का मुद्दा जब हमने उठाया तो ग्रेड पे मिलना चाहिए. सरकार ने भत्ते बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया कि कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं करेंगे. मैं सभी पुलिस वालों को कहना चाहता हूं कि इन शर्तों पर साइन मत करना. दिसम्बर में सरकार बनेगी तब हम आपका समाधान करेंगे.’