कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय मौन सत्याग्रह कल जयपुर के शहीद स्मारक पर होगा आयोजित, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल 12 जुलाई को 10 बजे से शाम 5 बजे तक जयपुर के शहीद स्मारक पर मौन सत्याग्रह करेगी आयोजित, मौन सत्याग्रह को लेकर पीसीसी महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया, राहुल गांधी की निडर एवं समझौता विहीन राजनीति के समर्थन में मौन सत्याग्रह किया जाएगा आयोजित, सत्याग्रह में प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी सचिव व सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, लोकसभा चुनाव-2019 एवं विधानसभा चुनाव-2018 में रहे पार्टी प्रत्याशीगण, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, बोर्ड व निगम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, नगर निकाय के अध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर कांग्रेस एवं मण्डल कांग्रेस के अध्यक्ष रहेंगे मौजूद