गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विवादित बयान पर गर्माई सियासत, गुढ़ा के बयान पर राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कसा करारा तंज, कहा- जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है, धर्म विरोधी कांग्रेस द्वारा हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करना उसकी बन चुका है आदत, राजस्थान कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा भारत की आस्था के केंद्र माता सीता और भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना हिन्दुओं की धार्मिक भावना और आस्था पर है आघात, मैं इसकी कड़े शब्दों में करता हूं निंदा, दरअसल मंत्री गुढ़ा ने माता सीता को लेकर दिया था विवादित बयान, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुढ़ा ने कहा- सीता माता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं की जा सकती, उनके आकर्षण के कारण ही श्रीराम और रावण जैसे अद्भुत इंसान हो गए पागल