पिछले ढाई साल से सगंठनात्मक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फिर मिला 11 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का तोहफा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी की 11 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नई सूची, इस तरह प्रदेश कांग्रेस द्वारा 6 बार में अब तक 400 में से 350 ब्लॉक अध्यक्षों की की जा चुकी है नियुक्ति, वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की सूची जारी करने की जानकारी देने के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को दी बधाई, डोटासरा ने कहा- सभी नवनियुक्त 11 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक करेंगे मज़बूत,’ सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रभारी की कमान संभालने के बाद नेताओं का ढाई साल पुराना इंतजार अब लगातार हो रहा समाप्त, माना जा रहा है अब शेष 50 ब्लॉक अध्यक्षों के साथ कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों की सूची भी जल्द ही होगी जारी