वीरांगनाओं को न्याय दिलाने के लिए पिछले 10 दिनों से राजधानी में धरने पर बैठे बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जबरन पुलिस ने लिया कस्टडी में, इस दौरान हुई धक्कामुक्की और हाथापाई में डॉ किरोड़ी को आई चोट और उनके कपड़े भी फट गए, फिलहाल डॉ किरोड़ी मीणा को एसएमएस अस्पताल में करवाया गया है भर्ती, वहीं डॉ किरोड़ी मीणा के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की कड़ी निंदा, बेनीवाल ने कहा- पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाओं की मांगो को लेकर आंदोलित राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ जन नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल जी मीणा के साथ आज पुलिस द्वारा बदसलूकी करने से उनकी तबीयत बिगड़ जाने के समाचार प्राप्त हुए, पुलिस के ऐसे कृत्य की मैं करता हूं निंदा, लोकतंत्र में आवाज उठाना है सभी का हक, परंतु राजस्थान की तानाशाह सरकार सत्ता के दम पर हर आवाज को दबाने का कर रही है प्रयास, सरकार में संवेदनशीलता होती तो मुख्यमंत्री आवास के सामने विरांगनाओं के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों पर करती कार्रवाई, मगर सरकार के इशारे पर आंदोलित विरांगनाओं को ही वहां से हटा दिया गया, पुलिस द्वारा डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ जो अनुचित व्यवहार किया गया, उसको लेकर भाजपा सहित समूचे विपक्ष को उतरना चाहिए सड़कों पर