बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को सामोद से पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस दौरान हुई धक्कामुक्की में सांसद किरोड़ी मीणा के कपड़े फट गए और उन्हें लगी है चोट भी, इस पर पुलिस डॉ किरोड़ी को लेकर पहले गोविंदगढ़ अस्पताल गई, फिर वहां से ईलाज के लिए सांसद किरोड़ी मीणा को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा दोपहर सामोद हनुमान जी के मंदिर दर्शन करने के बाद वीरांगना मंजू जाट के परिवार से मिलने जाने वाले थे उनके घर, इसी दौरान पुलिस ने सामोद थाने के पास रोका किरोड़ी लाल मीणा को, इस पर पुलिस और किरोड़ी लाल मीणा के बीच हुई तीखी नोकझोंक भी, करीब डेढ़ घंटे तक किरोड़ी लाल मीणा को मुख्य सड़क पर रोक कर रख पुलिस ने, करीब 1:30 बजे सीनियर ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे, फिर भी जब किरोड़ी लाल मीणा मौके से नहीं हटे तो पुलिस ने मीणा को जबरन हटाया मौके से, इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, कहा- पुलिस का एक सांसद के साथ में यह कैसा व्यवहार है? हिरासत में लेने के लिए मेरे साथ की गई धक्का-मुक्की व हाथापाई मेरे कपड़े फाड़ दिए गए, सरकार कान खोलकर सुन ले, इस तानाशाही के बाद मैं झुकने और रुकने वाला नहीं हूं, शहीदों की वीरांगनाओं को हर हाल में दिलवा कर रहूंगा न्याय, राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में देवर को नौकरी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहीं वीरांगनाओं काे पुलिस ने देर रात 3 बजे उठा दिया जबरन, वीरांगनाओं को उनके घरों तक भेज दिया गया अलग-अलग एंबुलेंस में, वहीं, वीरांगनाओं के परिजनों सहित आठ लोगों को भी कर लिया गया गिरफ्तार