विधायक इंदिरा मीणा द्वारा लगाए आरोपों पर बोले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा- ‘इंदिरा हमारी पार्टी की सम्माननीय सदस्य है, उनकी कोई समस्या है तो मैं उनको बुलाकर करूंगा बात, लेकिन अभी तक उनकी मुझसे या सीएम से नहीं हुई है कोई बात,’ जबकि कल ही अजय माकन से हुई इंदिरा मीणा की मुलाकात को लेकर मीडिया में आई भ्रामक खबरों को लेकर मीणा का आया था बयान, शुक्रवार को मीडिया में आई थी खबर की- ‘अजय माकन ने विधायक इंदिरा मीणा की बयानबाजी पर उनको तलब कर लगाई फटकार,’ इस पर विधायक इंदिरा मीणा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा पर लगाया आरोप- उनकी ओर से मीडिया में गलत खबरें फैलाई जा रही है, जबकि वे अजय माकन से मिलने खुद दिल्ली गई थीं, उन्हें किसी ने नहीं किया तलब, ना ही किसी प्रकार की लगाई फटकार, इंदिरा मीणा ने कहा जनता के हित में मुझे बोलना पड़ेगा तो मैं बोलती रहूंगी