Politalks.News/Rajasthan. निगम चुनाव की माथापच्ची के बीच थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर आई है. फरवरी में रीट की परीक्षा होने की संभावना है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने फरवरी में रीट परीक्षा करवाने के संकेत दिए हैं. ऐसे 31 हजार पदों पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट को लेकर छोटे-मोटे संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. इस महीने तक इन संशोधन को अंतिम रूप दिया जाएगा. नवम्बर में नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी दी जाएगी. नवम्बर में ही भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी करने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही 31 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पदों का गठन कर भर्ती को मंजूरी दी थी. अब रीट की तैयारियां शुरू होने से 31 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.