महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव से पहले एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. पुणे में वार्ड नंबर 34 के लिए शिवसेना के ही दो उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी को लेकर आपस में उलझ पड़े. दोनों ने खुद को अधिकारिक पार्टी का उम्मीदवार बताया. इतना ही नहीं, एक उम्मीदवार ने दूसरे कैंडिडेट का A-B फॉर्म फाड़कर निगल लिया. घटना धनकवड़ी सहकार नगर वार्ड कार्यालय की बताई जा रही है. भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिवसेना के उम्मीदवार उद्धव कांबले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला मच्छिंद्र धवले ने दर्ज कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक बहस के दौरान, उद्धव कांबले और मच्छिंद्र धवले अपने आपको शिवसेना का अधिकारिक उम्मीदवार बताते हुए आपस में झगड़ने लगे. बहस के दौरान कांबले ने धवले का A-B फॉर्म छीन लिया. इसे फाड़ दिया और टुकड़े निगल लिए. बता दें कि फॉर्म A और B जरूरी दस्तावेज हैं जिनके तहत एक राजनीतिक पार्टी किसी खास नॉमिनी को चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित करती है.
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: स्टूडेन्ट्स पढ़ेंगे देश-दुनिया की खबरें, प्रार्थना सभा में पढ़े जाएंगे अखबार
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कांबले की तलाश कर रही थी. इस दौरान दस्तावेज निगलने वाले नेता उद्धव कांबले खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने यह भी दावा किया कि वे वार्ड संख्या 36 से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं और पार्टी ने उन्हें A-B फॉर्म दिया था. हालांकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान गलत आचरण के चलते कांबले केा हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव-2026 समेत 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं. नॉमिनेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो 30 दिसंबर को खत्म हुई. 2 जनवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 3 जनवरी को जारी की जाएगी. 16 जनवरी को चुनावों के परिणाम जारी किए जाएंगे. सत्ताधारी महायुति गठबंधन में चुनाव लड़ रही है जबकि गठबंधन में शामिल अजित पवार अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे मनसे के साथ मिलकर चुनावी मैदान में हैं जबकि कांग्रेस ने भी महाविकास अघाड़ी से अलग राह पकड़ ली है.



























