पटोले का केंद्र सरकार पर निशाना, ‘भाजपा ने इस देश को सिर्फ तीन ‘ची’ दिया, चीन का कचरा, चिंता और चिता’: देश भर में जहां कोरोना अपना विकराल रूप लिए मचा रहा है हाहाकार तो वहीं इस महामारी को लेकर सियासी बयानबाजी भी है जारी, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले सात वर्षों में देश की छवि को किया है धूमिल, महामारी के वक़्त केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के लोगों को छोड़ दिया है रामभरोसे, केंद्र सरकार कोरोना स्थिति को संभालने में रही है बुरी तरह विफल, भाजपा ने केवल देश के लोगों को तीन ‘ची’ दिया है चीन का कचरा, चिंता और चिता’

'भाजपा ने इस देश को सिर्फ तीन 'ची' दिया, चीन का कचरा, चिंता और चिता'
'भाजपा ने इस देश को सिर्फ तीन 'ची' दिया, चीन का कचरा, चिंता और चिता'
Google search engine