पटना से आई इस वक़्त की बड़ी खबर, जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव को किया गिरफ्तार: पप्पू यादव के पटना स्थित आवास पर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की एक टीम, पहले लिया हिरासत में और उसके बाद पप्पू यादव की गिरफ्तारी की भी पुलिस ने कर दी पुष्टि, पप्पू यादव पर सरकारी काम में बाधा डालने और बिहार में जारी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का है आरोप, इसके साथ ही मधेपुरा से जुड़ा कुछ मामला भी बताया जा रहा है, बताया जा रहा है पप्पू यादव बगैर पास के आज यानी मंगलवार की सुबह घुस गए थे पीएमसीएच के कोविड वार्ड में, साथ ही आज अपने क्षेत्र मधेपुरा जाने का भी था पप्पू यादव का कार्यक्रम, हाल ही में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ एंबुलेंस कांड को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं पप्पू यादव

11 19 091619857jap 2
11 19 091619857jap 2
Google search engine