नेपाल में हुआ तख्ता पलट, अपने ही दांव पर घिरे पीएम ओली, गिरी सरकार: नेपाल के प्रधनमंत्री केपी ओली की गिरी सरकार, संसद में ओली का दांव गिरा उल्टा, सदन में हासिल नहीं कर पाए विशवासमत, निचले सदन में मौजूद 232 सांसदों में से 93 ने ओली के पक्ष में किया मतदान, तो 124 वोट पड़े उनके खिलाफ,15 सांसद रहे तटस्थ, 271 सदस्यों वाले प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करने के लिए ओली को 136 वोटों की थी आवश्यकता, दो माह पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की मान्यता रद्द करते हुए माओवादी केंद्र को मई 2018 के समझौते से पूर्व की स्थिति कर दी थी बहाल, ओली ने पिछले सप्ताह संविधान के अनुच्छेद 100 (1) के तहत की थी बहुमत परीक्षण की घोषणा