कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी निकालेगी फ्लैग मार्च, पीसीसी मुख्यालय में पायलट ने तय की रूपरेखा

देश के सभी राज्यों की राजधानियों में 28 दिसंबर को निकाला जाएगा पैदल मार्च, 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' होगा नारा, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जताया जाएगा विरोध

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कांग्रेस 28 दिसंबर को पार्टी का 135वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी देश के सभी राज्यों की राजधानियों में ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के नारे के साथ फ्लैग मार्च का आयोजन करेगी. इस फ्लैग मार्च के आयोजन का उद्देश्य नरेंद्र मोदी-अमित शाह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ रही बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, अभूतपूर्व मूल्यवृद्धि और महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है. (Pilot at PCC office)

पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित ‘भारत बचाओ’ रैली की अपार सफलता और इसके परिणामस्वरुप उभर कर आए अप्रत्याशित जन उत्साह की एक कड़ी के रुप में इस फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान में भी 28 दिसंबर को जयपुर के शहीद स्मारक से प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर पैदल मार्च निकाया जाएगा. इस मार्च की तैयारियों को लेकर बुधवार को पीसीसी चीफ एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Pilot at PCC office) ने पीसीसी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक की और फ्लैग मार्च की रूपरेखा तय करने के साथ पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: लाखों अभ्यर्थियों की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि आगे बढाने से राज्य सरकार ने किया इनकार

सचिन पायलट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में अपना स्थापना दिवस जोश के साथ मनाने जा रही है. इसी के तहत 28 दिसंबर को जयपुर में शहीद स्मारक से लेकर पीसीसी मुख्यालय तक पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें नारा होगा ‘भारत बचाओ संविधान बचाओ’. राज्य के उप मुख्यमंत्री पायलट (Pilot at PCC office) ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान के प्रावधानों पर जो प्रहार किया जा रहा है, कांग्रेस उसके विरोध में चर्चा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश में लोगों के अधिकारों को छीना जा रहा है, युवाओं पर पुलिस का बल प्रयोग हो रहा है, संविधान की धज्जियां उडाई जा रही है.

पायलट ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी पर चर्चा करने के लिए कोई तैयार नहीं है इसलिए कांग्रेस घटती जीडीपी, तेजी से बढ़ती जार रही बेरोजगारी आदि मुद्दों पर देश दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहती है. केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए जैसे विवादित मुददों को लगातार तूल दे रही है ताकि देश के प्रमुख मुद्दों से देश का ध्यान भटकाया जा सके.

पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका के मेरठ जाते समय बीच रास्ते रोकने के मुद्दे पर कहा कि कल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मेरठ जा रहे थे, उन्हें जाने नहीं दिया गया. अब तक 18 लोग बेवजह उत्तरप्रदेश में मारे जा चुके है और जो हिंसा हो रही है, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. इसके विरोध में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता 28 तारीख को संविधान की मूल भावना की रक्षा करने के लिए सडकों पर उतरेंगे.

एनआरसी पर हो रही बयानबाजी पर पायलट ने कहा कि एनआरसी पर बहुत असमंजस पैदा किया जा रहा है. पीएम मोदी दिल्ली में बोले कि एनआरसी पर चर्चा नहीं हुई है. कैबिनेट में भी कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं उनके खुद के मंत्री दर्जनों बार बोल चुके हैं कि हम एनआरसी लागू करेंगे. वे अब कह रहे है एनआरसी को लागू करना नहीं चाह रहे. एनआरसी पर मोदी सरकार राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बात कर रहे है. पीएम मोदी कुछ बोल रहे है और उनके मंत्री कुछ और. केंद्र सरकार विधेयकों के नाम पर राजनीति कर रही है.

झारखंड चुनाव में हुई बीजेपी की हार पर पायलट ने कहा कि बीजेपी को आत्मचिंतन करना चाहिए. महाराष्ट्र में वो सरकार बना नहीं पाए, हरियाणा में सरकार कैसे बनाई हम सब जानते है. इन सब मुददों पर बीजेपी को केंद्र सरकार को सोचना चाहिए कि जनता क्या चाहती है. आज देश का युवा पूरे देश में आक्रोशित हो धरना प्रदर्शन कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही क्योंकि संवाद की कमी है. इन सबके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उनको कटघरे में खड़ा करने के लिए ही कांग्रेस मार्च निकालेगी.

पायलट द्वारा संचालित बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, बाबूलाल नागर, प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा सहित जयपुर शहर और ग्रामीण के कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

Leave a Reply