योगी के जनसंख्या वृद्धि वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार- क्या मुसलमान नहीं है इस देश के निवासी?: सोमवार को जनसंख्या वृद्धि के मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब अपने ही बयान पर आ रहे हैं घिरते नजर, AIMIM प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने साधा सीएम योगी पर निशाना, कहा- ‘योगी झूठ कह रहे हैं, मुसलमान इस देश का मूल निवासी है और अगर नहीं तो फिर कौन है? द्रविडियन और ट्राइबल लोग हैं, योगी और मैं दोनों ही इस देश के मूल निवासी नहीं हैं, योगी के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश में नहीं है किसी कानून की जरूरत, ज्यादातर गर्भनिरोधक का इस्तेमाल मुसलमान ही कर रहे हैं, 2016 में कुल प्रजनन दर 2.6 थी जो अब हो चुकी है 2.3 प्रतिशत,’ बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए कहा था कि, जनसंख्या नियंत्रण कानून आगे बढ़े लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति पैदा नहीं होने पाये, ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी एक वर्ग की जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत अधिक हो जबकि मूल निवासी अपनी जनसंख्या के नियंत्रण पर करते रहें काम’

योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार
योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार
Google search engine