राज्यकर्मियों को बीमा पॉलिसी पर बोनस और वेटनरी इंटर्न छात्रों को स्टाइपेंड के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता- गहलोत सरकार: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बोनस देने के प्रस्ताव पर एक्चुरियल मूल्यांकन की रिपोर्ट को दी स्वीकृति, राज्य के लगभग 7.50 लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित, राज्य कर्मचारी बीमा नियम-1998 के तहत, करवाए गए एक्चुरियल मूल्यांकन की रिपार्ट में, वर्ष 2019-20 के लिए एंडोमेंट पॉलिसी के लिए 90 रुपये प्रति हजार और आजीवन पॉलिसी के लिए 112.5 रुपये प्रति हजार की दर से साधारण रिवर्सनरी बोनस देने की अनुशंसा, इसके साथ ही वेटरनरी के इंटर्न छात्रों को देय स्टाइपेंड पर अब आयुर्वेद एवं मेडिकल इंटर्न छात्रों के समान ही महंगाई भत्ता दिए जाने के प्रस्ताव को भी दी मंजूरी, सरकार की ओर से एलोपैथी व आयुर्वेद के इंटर्न विद्यार्थियों को स्टाइपेंड पर राज्य कर्मचारियों की भांति ही दिया जाता है महंगाई भत्ता, अब सीएम गहलोत की मंजूरी के बाद अब वेटरनरी के इंटर्न विद्यार्थियों को भी स्टाइपेंड के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता

img 20220712 wa0199
img 20220712 wa0199
Google search engine