Politalks.Jharkhand/NarendraModi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर रहे जहां उन्होंने प्रदेशवासियों को16,800 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंच पूजा अर्चना की. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने भी बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी. हालांकि वे उस वक़्त प्रधानमंत्री के पद पर आसीन नहीं थी. देवघर पहुंचे पीएम मोदी ने कड़ी सुरक्षा के बीच 12 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया. इसके साथ ही उन्होंने देवघर में झारखंड के दूसरे एयरपोर्ट का उद्धघाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे. वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन के जरिये विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज लोकलुभावन वायदे करके शॉर्टकट की राजनीति की जा रही है. जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित है उस देश में एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है.’
झारखंड के देवघर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैद्यनाथ की जय के साथ किया भाषण शुरू किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है. बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये जो परियोनजाओं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा. यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी. राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है.’
यह भी पढ़े: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पता चलेगा कि देश में संविधान-कानून है या उसकी हत्या हो चुकी है- राउत
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा कर जाता था. पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी. आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं. बीते 8 वर्षों में हमने उनको सशक्त किया है, जिनको पहले सिर्फ राजनीतिक नारों में समेट दिया गया था. वो गरीब, वो आदिवासी, वो दलित, वो पिछड़ा, वो बहनें-बेटियां जिनका नंबर हमेशा सबसे अंत में आता था, वो आज हमारी प्राथमिकताओं में पहली पायदान पर हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘कुछ सरकारें होती हैं, जिसके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव भर जाता है. ये सत्ता भाव के कारण जो लंबे समय तक जो सरकारों में रहे, उनकी प्राथमिकता, सत्ता पाना होती है, सेवा कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रही. आज हमारे देश के सामने एक ऐसी चुनौती आ खड़ी हुई है, जिसे हर देशवासी को जानना और समझना है. ये चुनौती है, शार्टकट की राजनीति की. बहुत आसान होता है लोक लुभावने वादे करके, शार्टकट अपनाकर लोगों से वोट बटोर लेना. शार्टकट वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है और ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है. लेकिन ये बहुत बड़ी सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित हो जाती है, उसका एक ना एक दिन शॉट सर्किट भी हो ही जाता है. शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देती है. भारत में हमें ऐसी शॉर्टकट अपनाने वाली राजनीति से दूर रहना है.’
यह भी पढ़े: नए संसद भवन पर लगे अशोक स्तंभ को लेकर उठे सवाल, कांग्रेस ने बताया राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान तो..
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं देशवासियों को शॉर्ट-कट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं. शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे. शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘भारत आस्था, अध्यात्म और तीर्थस्थलों की धरती है. तीर्थयात्राओं ने हमें, बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र के रूप में गढ़ा है. हम देवघर को ही देखें तो यहां शिव और शक्ति भी है. ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ यहां दोनों मौजूद हैं. बाबा वैद्यनाथ धाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो, केदारनाथ धाम हो, अयोध्या धाम हो, रामायण सर्किट हो, भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थान हों, देश में आस्था, अध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े हर स्थान में आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं.’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं. हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं है. कल आप दीप जला रहे थे, आज उमंग और उत्साह से उमड़ पड़े, और जहां तक मेरी नजर जा रही है वहां तक लोग ही लोग हैं, इसका मतलब है कि लोगों को विकास चहिए.